सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सोहना नहर पक्की सड़क से रोहांव खुर्द गांव को जोड़ने वाला लगभग एक किमी लंबा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। लगभग 15 वर्ष पहले बनी यह सड़क अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। टूटे मार्ग से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण और प्राथमिक विद्यालय के बच्चे गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क पर चलते समय हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। बब्लू पांडेय, प्रकाश गौतम, गोविंद प्रसाद पांडेय आदि ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। विद्यालय जाने वाले छोटे बच्चों और बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है। जिम्मेदार अधिकारियों से...