बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के खझौली गांव में मंगलवार की भोर में एक एक दंपति करंट की चपेट में आ गए। पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय में फोन करके बिजली कटवाई। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खझौली निवासी रामकोमल प्रजापति (60) पुत्र रामनरायन मंगलवार भोर में करीब चार घर के बाहर निकले थे। घर के पास ही बिजली के खंभे से टूटकर दो तार गिरे हुए थे, जिन पर उनका पैर पड़ गया। दोनों तारों में करंट प्रवाहित हो रहा था। वे बुरी तरह से झुलस गए। यह देख उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी विन्ध्यवासिनी देवी (58) दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को जि...