बलिया, सितम्बर 11 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर बुधवार की रात किशोर की मौत हो गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह निवासी 16 वर्षीय आशीष पुत्र स्व. दिनेश पासवान घर से शौच करने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। इसी बीच पहले से टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से झुलस गया। जानकारी होने पर लोग किशोर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिलखने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उससे बड़े भाई की मौत कुछ दिनों पहले बिच्छू के डंक मारने से हो गयी थी। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। बेटे की मौत के...