बिहारशरीफ, जून 3 -- टूटकर गिरा तार, चपेट में आने से महिला की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार की शाम को तेज आंधी के कारण 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर नीचे गिर गया था। मंगलवार की सुबह को बकरी चराने गई 50 साल की महिला विभा देवी इसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गयी। हादसा सदर थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में हुआ। हादसे के बाद 12 साल का बालक दिलखुश कुमार अनाथ हो गया है। परिजनों ने बताया कि महिला बधार में बकरी चराने गई थी। तभी, तार की चपेट में आ गई। जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने महिला की मौत के लिए बिजली बोर्ड को जिम्मेवार बताते हुए गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...