भभुआ, सितम्बर 20 -- करीब दो साल पहले हुआ था इस सड़क का निर्माण, बरसात में और होगी खराब भगवानपुर, भभुआ और रामपुर प्रखंड के लोगों का इस पथ से होता है आवागमन (बोले भभुआ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय भभुआ से भगवानपुर और रामपुर जानेवाली सड़क टूटकर खराब होने लगी है। यह सड़क करीब दो साल पहले तब बनी थी, जब मुख्यमंत्री का आगमन होना था। जल्दी-जल्दी में निर्मित यह सड़क बहुत कम समय में खराब होने लगी। इस पथ से जुड़े रामपुर और भगवानपुर प्रखंड के गांवों के ग्रामीण इसी सड़क से जिला मुख्यालय से आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तो सड़क को काफी क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन बरसात के इस मौसम में इसके और खराब हो जाने की संभावना है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत करा दी जाती तो यह सड़क ज्यादा दिनों तक टिक सकती है। ददरा के रामानंद दुबे, लालबाबू, शुक्ल...