नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों का इस साल अब तक बेहद खराब परफॉर्मेंस रहा है। कंपनी के शेयर सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाले निफ्टी 50 स्टॉक के रूप में उभरा है, इसके शेयर जुलाई 2024 में 1,179 रुपये के अपने उच्चतम स्तर से 44% गिरकर वर्तमान में 661.75 रुपये पर आ गए हैं। इससे कंपनी के मार्केट कैप में 1.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयरों में यह गिरावट चीन और ब्रिटेन जैसे प्रमुख बाजारों में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कमजोर मांग के साथ-साथ यूरोपीय निर्मित कारों पर संभावित अमेरिकी आयात शुल्क पर चिंताओं के कारण है।क्या है अन्य डिटेल प्रमुख बाजारों में जेएलआर की कमजोर मांग और एम एंड एचसीवी और ईवी सेगमेंट में घरेलू बिक्री संबंधी चिंताओं के कारण टाटा मोटर्स के शेयरों में 44% की गिरावट आई है। हालांकि, कंपनी को अल...