फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- टूंडला। मंडल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के निर्देशन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में टूंडला स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों एवं अवैध वेंडर के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दस अवैध वैंडर पकड़े गए। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित आनंद के निर्देशन में टूंडला जंक्शन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं स्टेशन अधीक्षक टूंडला ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान 10 अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया। इन्हें रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया। अभियान के दौरान टूंडला रेलवे स्टेशन पर संचालित खानपान स्टालों पर खान-पान की व्यवस्थाओं के साथ खानपान सामग्री को भी चैक कि...