कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बुधवार को टूंडला से कानपुर तक रेलवे ट्रैक का विशेष ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। साथ में मौजूद इंजीनियरों की टीम को मिली खामियों को दूर करने और सुधार के निर्देश दिए। प्वाइंट नोट कराए। फिलहाल ट्रैक फिट मिला। इसके बाद शाम को वह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे पुनर्विकास के काम को पांच मिनट में परखा। गुणवत्ता में जीरो टॉलरेंस और काम में तेजी लाने की नसीहत दी और चौरीचौरा एक्सप्रेस से प्रयागराज को निकल गए। महाप्रबंधक बुधवार को विशेष ट्रेन परख से टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और इटावा स्टेशनों का भी निरीक्षण करने पहुंचे। विंडो ट्रेलिंग के दौरान ट्रैक, ओएचई, सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म, समपार फाटक, प्वाइंट और क्रॉसिंग की वास्तविक स्...