फिरोजाबाद, मई 21 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला से रेफर किए वृद्ध ने उपचार के दौरान सरकारी ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने मृतक के शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है। टूंडला ओवर ब्रिज पर बुधवार प्रात एक वृद्ध बीमारी की हालत में पड़ा था। कुछ समाजसेवियों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में भर्ती करा दिया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख उसे जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा था। उसकी बुधवार दोपहर हालत बिगड़ गई। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है। उसके बारे में अस्पताल प्रशाशन ने सूचना पुलिस को भेजी है। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार वृद्ध की आयु लगभग 65 वर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...