हाथरस, अक्टूबर 12 -- हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा अब ट्रेनों की गति बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को टूंडला से मडराक स्टेशन तक 160 की स्पीड से लाइट इंजन का ट्रायल किया गया। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कवच नामक सेंसर भी लगाया है। इस सेंसर की मदद से रेड सिंग्नल होने पर ट्रेन स्वत: रुक जाएगी। यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। शनिवार की सुबह टूंडल से लाइट इंजन को रवाना किया गया। पुरा स्टेशन, हाथरस जंक्शन स्टेशन होते हुए दोपहर को मंडराक स्टेशन पहुंचा। इस दौरान 160 की स्पीड से लाइट इंजन का संचालन किया गया। इंजन में रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी खुद मौजूद रहे। सबसे खास बात यह है कि इंजन में कवच नामक सेंसर भी लगा हुआ था। जिसकी टेस्टिंग की गई। जो सिग्नल को रेड होने पर अपने आप इंजन को रोकेगा। यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। - आने वाले दिनों...