हाथरस, अक्टूबर 18 -- टूंडला से मडराक के बीच 160 की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत ट्रेन -(A) टूंडला से मडराक के बीच 160 की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत ट्रेन वंदे भारत के ट्रायल के दौरान सभी स्टेशनों पर सतर्क रहे कर्मी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन से गुजरने वाले ट्रैक पर शनिवार को वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल हुआ। इस दौरान सभी स्टेशनों पर तैनात कर्मी सतर्क रहे। वंदे भारत के ट्रायल के दौरान अधिकारी खुद संचालन की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए। उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन से इन दिनों ट्रेनों का संचालन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया जा रहा है। बीते दिनों लाइट इंजन से 160 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल हुआ। इसी क्रम में शनिवार को टूंडला स्टेशन से मडराक स्टेशन के बीच ट्रायल हुआ। पोरा स्टेशन पर दोपहर बारह बज...