फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- टूंडला में प्रगयाराल महाकुंभ नहाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे स्टेशनो पर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वही दिल्ली की भगदड़ की घटना को लेकर रेल प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। इसी को देखते हुए सिविल प्रशासन भी यात्रियों को व्यवस्थित करने में लगा हुआ है। प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को लेकर टूंडला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठने वाले ट्रेन यात्रियों का मेला लगा हुआ है। प्लेटफॉर्म पूरी तरह से खचाखच भरे हुए है। रेल प्रशासन के अलावा सिविल प्रशासन दिल्ली की घटना को लेकर पूरी तरह से यात्रियों के सहयोग में लगा हुआ है। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। वही प्रयागराज मंडल के अधिकारियों ने स्टेशन पर अधिकारियों को ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य को पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है...