हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आने वाले दिनों में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को टूंडला से अलीगढ़ के बीच स्पीड ट्रायल होगा। इस ट्रायल के दौरान इंजन में रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हाथरस जंक्शन रेलवे ट्रैक से वर्तमान में ट्रेनों का संचालन 130 की स्पीड से किया जा रहा है। अब रेलवे के द्वारा आने वाले दिनों में टूंडला से अलीगढ के बीच ट्रेनों की रफ्तार को और बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के ट्रैक पर टूंडला से अलीगढ़ के बीच स्पीड ट्रायल होगा। इस ट्रायल के दौरान इंजन होगा। इसमें कुछ बोगियां होगी। ट्रेन 160 की स्पीड से गंतव्य की दूरी तय करेगी। स्पीड ट्रायल को लेकर रेलवे के अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हाथरस जंक्शन स्टेशन, सासनी स्ट...