फिरोजाबाद, मई 4 -- टूंडला। तहसील टूंडला के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 83 शिकायतें आयीं जिसमें से 8 का मौके पर समाधान किया गया। अन्य शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों के पास भेज दिया। समाधान दिवस पर महिला आयोग की राष्ट्रीय सदस्य रेनू गौड की विशेष उपस्थिति रहीं। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ-साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील टूंडला में आयोजित किया। टूंडला तहसील के दूर-दराज क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुना। कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए कुछ समस्याओं को शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में कि...