फिरोजाबाद, जनवरी 8 -- थाना टूंडला के राजा का ताल में बुधवार की रात एक युवक अचानक अचेत हो गया। उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। राजा का ताल निवासी 45 वर्षीय राजकिशोर ठाकुर पुत्र रघुनाथ ठाकुर किसी कारखाने में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह बुधवार की रात अचानक वह संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश हो गया। जिसकी सूचना पत्नी ने साथ में काम कर रहे लोगों को दी। वह लोग उसके कमरे पर पहुंचे। उसकी हालत देख वह लोग हैरत में पड़ गए। साथी उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद राज किशोर को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...