फिरोजाबाद, सितम्बर 25 -- टूंडला के रामलीला महोत्सव के मंचन को बीच में ही बंद करने का मामला शासन तक पहुंच गया है। इसके बाद में जिलाधिकारी ने भी टूंडला रामलीला मैदान का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। डीएम ने कहा है कि अगर कमेटी चाहे तो रामलीला का मंचन ठा.बीरी सिंह कॉलेज में कर सकते हैं। बताते चलें कि नगर में रामलीला महोत्सव कार्यक्रम लगभग 100 वर्षों से होता चला रहा है। नगर के एक व्यक्ति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि यहां पर विद्यालय संचालित है। इसमें बच्चे पढ़ते हैं तथा इसके मैदान में रामलीला का मंचन होता है। इससे पढ़ाई में भी व्यवधान पहुंचता है। इस पर हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन निर्देशित किया कि रामलीला का मंचन संबंधित स्कूल परिसर में बंद कराया जाए। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने राम लीला...