फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- टूंडला। रक्षाबंधन पर्व से पूर्व नगर की मिठाई की दुकानों को एसडीएम के नेतृत्व में चैक किया। अधिकतर दुकानों से सेम्पल भी भरे गए। अचानक हुई चेकिंग को लेकर दुकानदारों में सारे दिन हड़कम्प मचा रहा। ज्ञात रहे रक्षाबंधन के त्योहार पर घेबर मिठाई की विक्री बड़े पैमाने पर होती है। यही कारण है कि दुकानदारों ने उसको बनाना भी शुरू कर दिया है। खा़द्य विभाग को ऐसी सूचना मिल रही थी कि टूंडला में कई दुकानों पर मिलावटी घेबर बनाया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम अनुराधा सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग के एफएसओ उमेश कुमार व उनकी टीम ने नगर में मिठाई की दुकानों पर सघन चेकिंग की। नगर के सुभाष चैराहा से शुरू हुई चेकिंग मुख्य बाजार तक चली। इस दौरान जो भी मिठाई की दुकान दिखाई दी। उसकी सघनता के साथ चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई नामचीन दुकानों क...