फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- टूंडला। सिक्ख समाज के गुरू तेग बहादुर का 350 वां शहीदी पर्व मनाया। लोगों ने सबद कीर्तन किया और अटूट लंगर चलाया। जिसको बड़ी संख्या में लेागों ने चखा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुखमनी साहिब के जाप के साथ हुआ। विगत पांच दिन से चल रहे गुरु ग्रंथ साहब के पाठ का मंगलवार को समापन किया। इसके बाद हजूरी रागी जत्था संजय सिंह द्वार कीर्तन किया। आगरा से आए भाई हरजिंदर सिंह, जसलीन कौर ने अमृत में कीर्तन किया। अरदास हुई और गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के आदेश सुनाये गए। इस मौके पर गुरूद्वारा के प्रधान मनप्रीत सिंह कीर ने बताया कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत गौरवशाली है। गुरु तेग बहादुर ने जो वादा कश्मीरी पंडितों से किया था उसे दिल्ली का बादशाह औरंगजेब तुड़वा नहीं पाया। गुरुजी के साथ तीन अन्य सिक्खों ने भी अपनी कुर्बानी दी। भाई सती दास...