फिरोजाबाद, फरवरी 14 -- टूंडला में हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। शोभायात्रा निकाली गयी। डेढ़ दर्जन के करीब आकर्षक झांकियों को शामिल किया। महाराजा सूरजमल जाट एकता मंच व जाट समाज द्वारा संयुक्त रूप से शोभायात्रा निकाली। इसका नेतृत्व लोकेन्द्र सिंह पोनियां, शरद पोनियां, उदय प्रताप सिंह वर्मा तथा डॉ गौतम नौहवार ने किया। शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ दिल्ली के संजीव लाकड़ा ने किया। समापन समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श पर चलने की अपील की। पूर्व मंत्री चौधरी बाबू लाल, अमित सिह, मनू चौधरी, अंकित बालयान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...