फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- थाना टूंडला पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम ने बैम्बो बाटर पार्क के निकट से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का एक ऑटो, बाइक, दो चाकू, पांच मोबाइल आदि बरामद किए हैं। थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मोहम्मदाबाद के निकट बने बैम्बो बाटर पार्क के पास कुछ चोर किसी घटना को अंजाम देने के लिये खड़े हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख चोर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उनको दबोच लिया। सातों चोरों को पुलिस पकड़ कर थाने लाई। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम विपिन पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी कैलासनगर न्यू कालोनी थाना मटसैना, शिव कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद, राहुल जैन पुत्र निर्मल जैन, करन जैन पुत्र निर्मल जैन निवासी नगला विष्णू थाना लाइनपार फिरोजाबाद, अक्ष...