फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- टूंडला। भरतपुर स्टेशन पर टूंडला के ट्रेन मैनेजरों के साथ अभद्रता करने के सम्बन्ध में एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर डीटीएम टूंडला पूर्वी गर्ग को ज्ञापन सौंपा। भरतपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09569 से लौट रहे ऑन-ड्यूटी ट्रेन मैनेजरों सतेन्द्र कुमार, विशाल सिंह, वाशु यादव को मजिस्ट्रेट द्वारा परिचय पत्र व प्राधिकरण दिखाने के बावजूद ब्रेकवान से उतारकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक थाने में अपराधियों की तरह रखा। भोजन-पानी तक नहीं दिया। आरोप है कि मजिस्ट्रेट द्वारा कर्मचारियों से जबरन माफीनामा भी लिखवाया गया। घटना से रेल कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। घटना के विरोध में टूंडला मुख्यालय के ट्रेन मैनेजरों ने न्यू फुलेरा वर्किंग अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। मैकेनिकल शाखा के शाखा मंत्री जयकिशन...