फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद, विगत दिनों टूंडला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा टूटने से कई मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन शहर में सीएल जैन कॉलेज से एसपी सिटी कार्यालय तक ओवरब्रिज का निर्माण कराने वाले जिम्मेदारों ने इस हादसे से सबक नहीं लिया है। मजदूर 20 से 25 फीट ऊंचे पिलरों पर सुरक्षा के नियमों को दरकिनार कर निर्माण करने में जुटे हैं। शासन ने ओवरब्रिज का निर्माण कराने के दौरान पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका उदाहरण विगत दिनों टूंडला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर दिखाई दिया था। अचानक एक हिस्सा धराशाई होने से एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिला प्रशासन पूरी रात राहत कार्य...