फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। जनपद में टूंडला एवं सिरसागंज में मिनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित हो जाने पर इन दोनों तहसीलों में छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सकेगा। जिससे जनपद की इन तहसीलों के ग्रामीण अंचल में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिल सकेगी। सैकड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। प्रदेश सरकार की पहल पर टूंडला और सिरसागंज तहसील क्षेत्र में दो मिनी इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जा रहे हैं। सिरसागंज के गांव उरावर हस्तरफ में करीब 10 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है तो टूंडला के गांव रूधऊ मुस्तकिल में 19 एकड़ जमीन पर इसे विकसित किया जा रहा है। शासन से इन दोनों मिनी इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित करने का जिम्मा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम को सौंपा है। उपरोक्त दोनों मिनी इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित करने के लिए प्र...