फिरोजाबाद, जून 29 -- नगला बीच। शनिवार को टूंडला एटा रोड पर नगला सिकंदर के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब तेज रफ्तार टेंपो और डीसीएम में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा के दौरान टेंपो टूंडला की ओर से आ रहा था जबकि आईसर डीसीएम एटा की ओर से आ रही थी। लोगों ने बताया कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। संकरी सड़क और लापरवाही से वाहन चलाने के चलते दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे में टेंपो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रमा (30 वर्ष) पत्नी सोनू निवासी बन्ना थाना टूंडला, करन (10 वर्ष) पुत्र सोनू निवासी बन्ना थाना टूंडला, सारिक रजा (19 वर्ष) पुत्र साकिर निवासी कुतुकपुर थाना र...