फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- टूंडला से एटा मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना तैयार हो गई है। शासन से इसके 17.50 किलोमीटर की दूरी को बनाने के लिए 99 करोड़ 23 लाख 44 हजार रुपये स्वीकृत हो गए हैं। जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग चौड़ा होने के बाद एटा और फिरोजाबाद जनपद के लोगों को काफी लाभ मिल जाएगा। टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने बताया है कि टूंडला एटा सड़क मार्ग 17.50 किलो मीटर लंबाई चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है। इसके लिए 99 करोड़ 23 लाख 44 हजार रुपए की धनराशि शासन ने स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से इस सड़क मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण के लिए वे प्रयासरत थे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सड़क मार्ग के शेष बचे हिस्से जिसकी लंबाई 35 किलोमीटर है उसको भी फोर लेन चौड़ीकरण कराया जाएगा। इससे एटा जनपद की जलेसर एवं एटा विधानस...