फिरोजाबाद, मई 10 -- डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में 15 वें वित्त आयोग के टाइड एवं अनटाइड ग्रांट एवं दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क से प्राप्त अवशेष धनराशि से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों से सबंधित बैठक की। धनराशि से टूंडला और सिरसागंज में विकास कार्य कराए जाएंगे। डीएम रमेश रंजन ने नगर पालिका परिषद टूंडला द्वारा दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क अवस्थापना विकास निधि में प्राप्त धनराशि से सात कार्यों में से छह कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। जबकि वार्ड संख्या 20 और 25 सम्राट नगर में संजीव कुमार गुप्ता के मकान से महेश चंद्र के मकान तक एवं लिंक गलियों में सीसी सड़क एवं आरसीसी नालियों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान नहीं की। यहां पर सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण के कार्य सही पाए गए। नगर पालिका परिषद सिरसागंज द्वारा दो प्रतिशत स्टाम्प...