जामताड़ा, जनवरी 14 -- टुसू पर्व कुड़मी जनजाति का विशिष्ट पर्व: अशोक महतो मिहिजाम,प्रतिनिधि। कुड़मी जनजातीय समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला टुसू पर्व पूस संक्रांति के दिन बुधवार को भव्य समापन हो गया। एक माह तक चलने वाले इस पर्व में धान के अंतिम गुच्छे को अगहन संक्रांति के दिन घर लाकर टुसू की स्थापना की जाती है और एक माह तक सुबह शाम फूल एवं भोग निवेदन कर संध्या समय आरती और टुसू की भक्ति गीत गाई जाती है। झारखंड, बंगाल, उड़ीसा में टुसू पर्व बहुत ही विशिष्ट और रोचक तरीके से मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के आमलाचातर गांव में भव्य मेले का आयोजन अनेकों वर्षों से होता आया है। जिसमें क्षेत्र के सभी गांव एवं दूर दराज के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल होते हैं। पुस संक्रांति के दिन सभी टुसू को एक सुंदर पालकी में सजाकर नाचते गाते हुए उसे नदी में नम आंखों ...