चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर। समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने चक्रधरपुर के पोटका भाटीसाई और शिव मंदिर रोड साई में स्थापित टुसू पूजा प्रतिमा में जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा विजय सिंह गागराई का स्वागत किया गया। मौके पर विशाल मुंडा, शिवा मुंडा, आनंद प्रधान, कैलाश मुंडा, कुशनु लोहार, रवि समाशी, रामलाल लोहार, गणेश समाड, शिबू लोहार, राम दास, मरकुश गागराई, रामराई समाड, कुशाल गागराई आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...