गोरखपुर, सितम्बर 8 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज के अलगटपुर गांव में टुल्लू पम्प से नल में उतरे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलगटपुर के रेहार टोला निवासी राजकुमार उर्फ बल्लू की पत्नी 36 वर्षीया सुशीला निषाद सोमवार की सुबह खेत से सब्जी तोड़कर घर आयी। नहाने के लिए नल पर गयी। नल पकड़ते ही करंट के चपेट में आकर मौत हो गई। बताते हैं कि नल से टुल्लू पंप जुड़ा था जिसमें करंट उतरने से यह हादसा हो गया। घटना के वक्त घर में सुशीला अकेली थी। बच्चे स्कूल चले गये थे। गांव की एक महिला जब घास काटने के लिए सुशीला को बुलाने आयी तो देखी कि सुशीला गिरी पड़ी है। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। तब तक सुशीला की म...