चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के ईचाकुटी के टुलदीरी में नहाने के दौरान डूबने से तेलंगाना के युवक की मौत हो गई। तेलंगाना के निजामाबाद निवासी सबावत श्रीहरि चक्रधरपुर के ओटादीरी गांव में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे। वह अपने दोस्त तेलंगाना के विजय कुमार, गुगलोत सतीश, गुगलोत मोहन और प्रेम दास के साथ ईचाकुटी गांव घूमने गये थे। सभी दोस्त चक्रधरपुर प्रखंड के ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पदों पर कार्यरत हैं। दोस्तों ने सबावत श्रीहरि को ईचाकुटी की प्राकृतिक दृश्य दिखाने ले गया था। क्योंकि ओटादीरी गांव आने-जाने के दौरान संभावित श्रीहरि को दृश्य अच्छा लगता था। रविवार की दोपहर दोस्तों ने ईचाकुटी के नदी गये। जहां पर सबावत श्रीहरि नहाने के लिए नदी में उतरा। जब वह पानी में डुबकी लगा रहा था, तभी त...