गुमला, नवम्बर 19 -- कामडारा। प्रखंड के टुरुण्डू डुमरटोली गांव में मंगलवार देर रात जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला। लगभग एक बजे रात को हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया और ग्रामीण इमिल तोपनो तथा मेरी तोपनो के कच्चे मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने मशाल, पटाखा और शोर मचाकर काफी प्रयासों के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। घटना के बाद बुधवार सुबह ग्रामीणों ने बसिया के वनपाल को मामले की जानकारी दी और हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे लोगों में लगातार भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द सुरक्षा उपाय किए जाएं और पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाए...