भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह और उनकी पत्नी पूर्व मेयर सीमा साह ने मंगलवार को वीआईपी का दामन थाम लिया। ये दोनों अब तक भाजपा से जुड़े थे। पटना में एक होटल में आयोजित मिलन समारोह में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सदस्यता दिलाई। पूर्व मंत्री ने कहा कि टुनटुन साह के आने से पार्टी भागलपुर जिला में और मजबूत होगी। मुकेश सहनी को टुनटुन साह और सीमा साह ने बाबा बासुकीनाथ और अजगैवीनाथ धाम की तस्वीर भेंट की। टुनटुन साह ने बताया कि वह सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करेंगे। सभी धर्म और जाति के लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। मिलन समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद...