कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, जिला कोडरमा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल महासभा सह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में टुनटुन पांडेय के परिजनों से मिला। शनिवार को गुमो, झुमरीतिलैया निवासी दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि टुनटुन पांडेय की हत्या अत्यंत दुखद और निंदनीय है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस मामले में कोडरमा पुलिस अधीक्षक से बात कर निष्पक्ष जांच व न्याय सुनिश्चित करने की मांग की और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महासभा के अन्य प्रमुख पदाधिकारी अनिल गुरु (अधिवक्ता, जिला), संजय बनर्जी (प्र...