कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में शुक्रवार को टुनटुन पांडेय के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। मालूम हो कि गुमो निवासी इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय की नृशंस हत्या के खिलाफ शुक्रवार को झुमरी तिलैया में जबरदस्त जनआक्रोश देखने को मिला। न्याय की मांग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों, खिलाड़ियों, युवाओं और आम नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च बेलाटांड़ दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक तक गया। मार्च के दौरान लोगों ने " तिलैया पुलिस हाय-हाय", "टुनटुन पांडेय को न्याय दो", "सीबीआई जांच कराओ", "हत्यारों को फांसी दो" जैसे गगनभेदी नारे लगाए। झंडा चौक पहुंचकर लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। बता दें कि तीन दिन पहले गांधी हाई स्कूल के पास...