कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। तिलैया थाना क्षेत्र में चर्चित टुनटुन पांडेय हत्याकांड को लेकर लोगों में पुलिस की लापरवाही के मामले में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मृतक के परिजनों, खेल प्रेमियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर समाहरणालय परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरना से पूर्व कोडरमा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से सैकड़ों की संख्या में लोग रैली की शक्ल में निकले और 'हत्यारों को गिरफ्तार करो', 'टुनटुन को न्याय दो' और 'सीबीआई जांच कराओ' जैसे नारों के साथ समाहरणालय पहुंचे। वहां यह रैली एक जनसभा में तब्दील हो गई, जहां वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ...