बक्सर, मई 11 -- पेज तीन के लिए ---- सनसनी टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम सड़क किनारे बरामद हुआ शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बक्सर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव रविवार को बरामद किया गया। शव की सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई तथा कुछ ही क्षणों में घटना स्थल के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक कहां का और कौन था तथा उसकी मौत कैसे हुई सहित कई अन्य सवाल पुलिस के जेहन में कौंध रहा था। स्थानीय लोग युवक की मौत का कारण लू लगना बता रहे थे। हालांकि, तमाम प्रयास के बावजूद मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बक्सर भेज दिया। जानकारी के अनुसार टुड़ीगंज पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुज...