बक्सर, अक्टूबर 15 -- पहचान नहीं टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम बुधवार को हुआ हादसा शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड टुड़ीगंज स्टेशन से पश्चिम बुधवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक कौन था तथा कहां का रहने वाला था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर थोड़े ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की तहकीकात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहे कुछ राहगीरों की नजर अप लाइन पर ट्रैक के किनारे पड़े एक शव पर पड़ी। इसके बाद उनसबों ने फौरन मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का एक पैर कटा हुआ और...