बक्सर, जनवरी 27 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरा-बक्सर के बीच स्थित टुड़ीगंज स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 30 साल थी। अप मेन लाइन पर पड़े शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। आशंका जताई गई कि किसी ट्रेन की चपेट में आने या गिर जाने से उसकी मौत हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...