चतरा, फरवरी 19 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के टुटीलावा गांव के शिव मंदिर में नौ दिवसीय शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। पुंडरा पंचायत के पूर्व मुखिया गिरेंद्र कुमार पांडेय और पूर्व मुखिया मुक्ता पांडेय ने श्रद्धालुओ को कलश देकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में शामिल 501 श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर से कलश उठाकर श्रद्धालु पार टांड़ नदी पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य पंचानंद पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओ ने कलश में जल भरा। इसके बाद पूरे गांव का भ्रमण करते श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंचे जहां जयघोष के साथ कलश को स्थापित किया। इस दौरान हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, जय भोले भंडारी, जय श्री राम जय हनुमान के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। महायज्ञ का ...