गोंडा, मई 17 -- गोण्डा, संवाददाता। शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के कई ग्रामीण फीडरों पर भी शुक्रवार शाम से पूरी रात बिजली की आवाजाही लगी रही। उपभोक्ता बताते हैं कि आपूर्ति चालू होती फिर थोड़ी देर में बिजली गुल हो जाती। फिर चालू होती और चली जाती। इस तरह टुकड़े-टुकड़े बिजली आपूर्ति की गई। लोग ढंग से सो नहीं सके। कहीं बंच केबिलों के जलने की शिकायतें मिली तो कहीं ट्रांसफार्मर दगा दे रहे हैं। दिन भर तल्ख धूप और भीषण गर्मी के चलते बिजली की दुश्वारियां बढ़ी है। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है और लोग कटौती से हैरान-परेशान हैं। यह हाल तब है जब मुख्यालय में 11/33 केवीए के छह उपकेन्द्र हैं और विभाग की ओर से निर्बाध बिजली मुहैया कराने के दावे हैं। जर्जर तारों को बदला जा रहा है। इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के पोर्टरगंज से लेकर महराजगंज, पालिटेक्निक, बड़गांव क...