सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र के अलावे और ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोगों अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार पहुंचे। मौके पर डीसी ने भी सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।वहीं समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया। बताया गया कि जनता दरबार में आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन के बाद नियुक्ति पत्र उपलब्ध न होने, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा अब तक नहीं मिलने, वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। वहीं टुकुपानी में बुनियादी स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कराने की भी ग्रामीणों ने मांग की। बांसजोर के तरगा ढोढ़ीबाहर टोली से तरगा पहाड़टोली तक सड़क...