नई दिल्ली, मई 5 -- Defence Stock: पिछले हफ्ते कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। पारस डिफेंस (Paras Defence), जीआरएसई, कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल के दौरान पारस डिफेंस के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। अब शेयरों को बांटने का फैसला भी हो गया है। जिसकी वजह से यह स्टॉक फोकस में है। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी कर रही है IDL Explosives का अधिग्रहण, कल फोकस में रहेंगे शेयर1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा ऑर्डर बुक पारस डिफेंस का ऑर्डर बुक 900 करोड़ रुपये का है। कंपनी...