जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। टुईलाडूंगरी स्थित सीपी कबीर क्लब में अध्यक्षा देवकी साहू की अध्यक्षता में पारंपरिक पोरा तिहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ी परंपरा के इस पर्व में बैलों की पूजा के साथ कृषि जीवन और पारिवारिक जिम्मेदारियों को रेखांकित किया जाता है।इस अवसर पर सुबह से ही बैलों को नहलाकर सजाया गया और पूरे विधि-विधान से पूजा की गई। प्रसाद स्वरूप मीठा चीला, गुलगुला, ठेठरी, खुरमी, अईरसा, चौसेला, खीर, पुड़ी-बड़ा समेत कई पकवान अर्पित किए गए और बैलों को खिलाए गए। परंपरा अनुसार बच्चों को मिट्टी व लकड़ी से बने बैल, पोरा-जाता, चूल्हा व बर्तन दिए गए, जिससे बेटों को खेती-किसानी और बेटियों को गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारी का पाठ सिखाया जा सके।महिला मंडल की ओर से तीज पर्व पर सभी सुहागन महिलाओं को श्रृंगार सामग्री जैसे आलता, सिंद...