जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- टुइलाडूंगरी स्थित शीतला माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि ज्वारां महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने की। सर्वसम्मति से परमानंद कौशल को संयोजक और महावीर प्रसाद को सह संयोजक नियुक्त किया गया। चंद्रिका निषाद को कोषाध्यक्ष और जमुना निषाद को महिला संयोजिका बनाया गया। दिनेश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज के लिए यह पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह आयोजन 19 से 26 मार्च तक होगा। बैठक का संचालन महामंत्री गिरधारी साहू ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष त्रिवेणी कुमार ने आय-व्यय प्रस्तुत किया। बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...