जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जमशेदपुर। सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी, टुइलाडूंगरी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान और मोहन कर्मकार भी मौजूद रहे।मंत्री बिरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा अच्छाई पर बुराई की विजय का प्रतीक है और यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक पर्व है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जैसे शहर में लाखों श्रद्धालु रातभर मां दुर्गा के दर्शन कर आस्था और भक्ति में डूबे रहते हैं।कार्यक्रम के दौरान कमेटी के संरक्षक राजू गिरी ने मंत्री को शॉल और माता दुर्गा की स्मृति चिन्ह भेंट की। वहीं, चंडी पाठ कराने वाले पंडित प्रदीप्त कुमार दास...