लखनऊ, नवम्बर 15 -- महानगर के रहीमनगर में स्थित टुंडे कबाबी की दुकान में शनिवार दोपहर पौने चार बजे आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगी। आग की चपेट में आने से दुकान के बाहर रखा जनरेट और ऊपर लगे फ्लैक्स बोर्ड जल गई। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। दोपहर दुकान के बाहर रखे जनरेटर से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाया। दुकान से लोग निकलकर बाहर आ गए। कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ राम कुमार रावत और इंदिरानगर फायर अफसर पहुंचे। दो दमकल की मदद से कुछ ही देर में कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते काबू पा लिया गया था। आग जनरेटर में लगी थी और चपेट में आने से फ्लैक्स बोर्ड...