धनबाद, मार्च 3 -- टुंडी, प्रतिनिधि। टुंडी थानांतर्गत टुंडी लोहारबरवा रोड में बिरंची मोड़ के पास रविवार को टुंडी पुलिस द्वारा चलाए गए सघन वाहन जांच के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया। रविवार को टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर के नेतृत्व में बिरंची मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चल रहे थे। इसी दौरान एक युवक पैशन प्रो मोटरसाइकिल तेजी से चलते हुए आया। जांच के लिए उसे रोका गया। कागजात की मांग करने पर नहीं दिखा सका। उक्त बाइक पर जेएच15एबी-2511 नंबर अंकित है। जिसे ऑनलाइन ऐप से देखने पर पता चला बाइक अंकित नंबर हीरो स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल की है। शक होने पर मोटरसाइकिल की जांच की गई तो इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर को रगड़कर मिटाने के प्रयास के साक्ष्य मिले। जिसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया और चालक सलीम अंसारी पिता गफूर अंसार...