धनबाद, अक्टूबर 10 -- राजगंज, प्रतिनिधि। टुंडी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर राजगंज ठाकुर बाड़ी में गुरूवार को एक बैठक राजगंज मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन नीलकंठ रवानी एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहन कुंभकार ने किया। बैठक में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। जीएसटी बचत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन जिसके माध्यम से हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी तथा गर्व से कहो यह स्वदेशी है। जैसे संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाना है। टुंडी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 16 अक्टूबर को गोमो मंडल के गोमो दुर्गा मंदिर में सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से ही लग जाए। कार्यक्रम क...