धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद। टुंडी प्रखंड की कदैंया पंचायत के नेटवारी में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत डीसी से की गई। नेटवारी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की। डीसी को दिए आवेदन में नेटवारी में खाता नंबर 229 और प्लांट नंबर 112 और 113 के दो एकड़ जमीन पर वर्षों से गांव के लोग खेती करते आ रहे हैं। जमीन पर जिला परिषद द्वारा स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करना चाहता था, लेकिन कुछ लोग इसपर जबरन कब्जा करके रखे हुए हैं। डीसी से इसे कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। ----- बंदोबस्ती की जमीन पर जबरन कब्जे की शिकायत धनबाद। सुगियाडीह के रहने वाले बुधनलाल रविदास ने सरायढेला के बिल्डर पर जबरन बंदोबस्त की गई जमीन पर कब्जे की शिकायत की है। बुधन रविदास का दावा है कि यह जमीन हुकुमनामा बंदोबस्ती के तहत उन्हें मिली थी।...