धनबाद, मई 3 -- टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में गुरुवार की दोपहर हुई वज्रपात से किशोर की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को फतेहपुर गांव के कुछ युवक तालाब में स्नान कर रहे थे व कुछ युवक वहीं तालाब के बाहर मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी चपेट में सभी छह युवक आ गए। लोगों ने बताया कि वज्रपात का झटका इतना जोरदार था कि तालाब के बाहर खड़े तीन युवक तालाब में गिर गए। आनन-फानन में लोगों ने सभी को इलाज के लिए गोविंदपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां माजिद अंसारी (16) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य पांच घायलों में एक आबिद अंसारी (20), वजीर अंसारी (30), अनीस अंसारी (15), फिरोज अंसारी (12) व एक अन्य बालक शामिल है। सभी घायलों...